उग्रवादियों के डर से दूसरे दिन भी बंद रहा रेलवे लाइन निर्माण कार्य

थाना क्षेत्र के दुवारी में चल रहे शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन निर्माण कार्य मंगलवार को दूसरे दिन भी बंद रहा.

By VIKASH NATH | December 23, 2025 6:02 PM

गिद्धौर. थाना क्षेत्र के दुवारी में चल रहे शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन निर्माण कार्य मंगलवार को दूसरे दिन भी बंद रहा. टीएसपीसी उग्रवादियों के डर से मजदूरों ने काम बंद कर दिया है. सोमवार की देर शाम 28 नंबर ब्रिज के समीप फायरिंग की आवास लोगों ने सुनी. जिससे कार्य में लगे मजदूर व आसपास के लोगो में दहशत है. इसकी सूचना पाकर मंगलवार को थाना प्रभारी शिवा यादव दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंच कर मुंशी, रात्रि गार्ड से मामले की जानकारी ली. साथ ही आसपास के लोगो से भी पूछताछ की. निर्माण कार्य करा रहे मुंशी निरंजन कुमार ने बताया कि उग्रवादियों के डर से लगभग 150 मजदूर काम छोड़ कर घर चले गये है. जिसके कारण निर्माण कार्य बंद है. रात्रि गार्ड जगदीश गोप ने बताया कि सोमवार की रात करीब सवा आठ बजे स्टेशन के 28 नंबर ब्रिज समीप फायरिंग की आवाज सुनाई दी. रात में ही इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि कोई भी घटना के बारे स्पष्ट नहीं दे रहे है. थाना में अब तक आवेदन नहीं मिला है. पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्ती कर रही है. मालूम हो कि रविवार की रात उग्रवादियों ने निर्माण कार्य स्थल पर पहुंच कर मजदूरो के साथ मारपीट किया था. साथ ही काम नहीं करने की चेतावनी दी थी. पर्चा भी छोड़ा था. इसके बाद से निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है