चतरा जैसे शहर में शूटिंग प्रतियोगिता होना बेहतर संकेत : डीएफओ

राजा तालाब स्थित राइफल शूटिंग क्लब में तीन दिवसीय द्वितीय चतरा डिस्ट्रिक्ट राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुई.

By VIKASH NATH | July 21, 2025 10:36 PM

21 सीएच 19- प्रतिभागी के साथ अतिथि.

तीन दिवसीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का समापन

चतरा. राजा तालाब स्थित राइफल शूटिंग क्लब में तीन दिवसीय द्वितीय चतरा डिस्ट्रिक्ट राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुई. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीएफओ मुकेश कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अरविंद कुमार शामिल हुए. प्रतियोगिता में तीन स्कूलों के 80 प्रतिभागी शामिल हुए. जिसमें प्रथम नाजरेथ स्कूल, द्वितीय डीएवी पब्लिक स्कूल व तृतीय अलहुदा एकेडमी रहा. वहीं सबसे अधिक चार पदक अर्नव कुमार, पुष्पम राज तीन व ईशा रानी ने दो पदक प्राप्त किया. अतिथियों ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया. इस मौके पर डीएफओ ने कहा कि चतरा जैसे छोटे शहर में इस तरह के प्रतियोगिता होना बेहतर संकेत है. युवाओं को निशानेबाज बनाने के लिए क्लब के संस्थापक वासुदेव राणा जी को बधाई दी. कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है. आज कई लोग विभिन्न खेलो के माध्यम से अपना करियर बना लिया है. वहीं डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि खेल से बौद्धिक विकास होता है. दोनो अतिथियों ने प्रतिभागियों को अनुशासन के साथ पढ़ाई के साथ-साथ खेल में बेहतर प्रदर्शन कर जिला व राज्य का नाम रोशन करने की बात कही. इस दौरान क्लब के नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया, जिसमें विपिन कुमार सिंह को अध्यक्ष, नीतीश कुमार को सचिव, ग्रेगोरी लिंडा को संयुक्त सचिव व सौरव कुमार अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है