कैंप लगा कर बच्चों का खोला जा रहा है खाता

उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को जिले के छात्र-छात्राओं का बैंक खाता खुलवाने का निर्देश दिया है.

By DEEPAK | July 8, 2025 10:08 PM

चतरा. उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को जिले के छात्र-छात्राओं का बैंक खाता खुलवाने का निर्देश दिया है. इसे लेकर विद्यालयों में बच्चों का खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बैंक खाता खुलने से शैक्षणिक व सरकारी योजनाओं का लाभ बच्चों को मिलेगा. डीसी के निर्देश पर अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सिमरिया एसडीओ सन्नी राज की बैठक हुई. जिसमें विद्यालय स्तर पर लगाये जा रहे बैंकिंग कैंप की जानकारी ली. शत-प्रतिशत बच्चों का खाता खोलने का निर्देश दिया गया. वहीं एसडीओ, बीडीओ व स्वास्थ्य विभाग ने सीएससी केंद्रों के माध्यम से 16 जून से एक जुलाई 2025 तक विशेष शिविर अभियान चला कर 17 हजार 292 लाभुको का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. आगे भी प्रज्ञात केंद्रों व सहिया दीदियों द्वारा लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है.

पंचायत सचिव के मनमाने की शिकायत की

गिद्धौर. पहरा पंचायत के मुखिया बेबी देवी ने प्रभारी पंचायत सचिव के मनमानी रवैया से क्षुब्ध होकर मंगलवार को डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा को आवेदन दिया. जिसमें कहा है कि अबुआ आवास योजनाओं का ग्रामसभा में लाभुकों का वरीयता क्रम के आधार पर चयन किया जाना था, लेकिन पंचायत सचिव ने मनमानी तरीके से वरीयता क्रम तोड़कर लाभुकों का चयन कर भुगतान कर दिया. 15वें वित आयोग से 2023-24 व 24- 25 में चयनित योजनाओं में कुआं मरम्मत, चबूतरा, पीसीसी पथ, चापाकल मरम्मती हेतु सामग्री कार्य का भुगतान पंचायत सचिव नहीं कर रहे हैं. भुगतान करने की बात कहने पर पंचायत सचिव साफ शब्दों में कहते हैं कि हमारे पास अभी समय नहीं है. जब मेरा मन होगा तब मैं भुगतान करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है