बच्चों को मानवाधिकार के बारे में बताया गया
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर बुधवार को हाई स्कूल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
प्रतापपुर. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर बुधवार को हाई स्कूल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज रजक व संचालन पीएलवी गोविंद ठाकुर ने किया. प्रभारी थाना प्रभारी रंजीत कुमार व जुबरैल गुड़िया शामिल हुए. शिविर में बच्चों को मानवाधिकार के बारे में बताया गया. पहले लोगों को समानता, स्वतंत्रता, न्याय की अधिकार नहीं मिलता था. शासनकर्ता के द्वारा हमेशा निम्न स्तर के लोगों के साथ शोषण किया जाता था. जिसके बाद कई लोगों ने समानता की अधिकार दिलाने के लिए आंदोलन किया गया. तब 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र के द्वारा किया लोगों को समानता, स्वतंत्रता व सामान्य न्याय की अधिकार दिया गया. आज के दौर में लोग जानकारी के अभाव में इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं. पीएलवी गोंविद ठाकुर, नरेश प्रजापति, संदीप गुप्ता, विहारी कुमार व ललिता देवी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में हमेशा जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाता है. न्यायिक व्यवस्था की लाभ लेने की अपील की है. पोस्ता के बारे में जिस जगह पर पोस्ते की खेती होती है. वह जगह पूरी तरह से बंजर हो जाती है तथा उस गांव की गर्भवती महिलाओं को विकलांग नवजात जन्म लेता है नशा से युवा पीढ़ी बर्वाद हो रही है. आजकल के युवा नशे की आदि हो गयी है. इसलिए पोस्ता समेत सभी मादक पदार्थ को विरोध कर बहिष्कार करने की अपील की है. पीएलवी ने पुलिस पदाधिकारी व प्रधानाध्यापक को कानून की किताब दी गयी. इस मौक पर शिक्षक कृष्ण कुमार दुबे, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार पांडेय, अमन उत्पल्ल, डॉ अनूप त्रिपाठी, विजय कुमार, धरेश शर्मा, पंकज कुमार समेत सभी शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
