बच्चों को दी गयी आग बुझाने की जानकारी

दयानंद पब्लिक स्कूल गाड़ीलौंग में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया

By DEEPAK | April 15, 2025 10:03 PM

टंडवा. दयानंद पब्लिक स्कूल गाड़ीलौंग में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. बच्चों को आग बुझाने, तुरंत आग पर काबू पाने, आग से अपने आप को सुरक्षित रखने, फायर सिलिंडर के उपयोग से संबंधित जानकारी दी गयी. लाइव डेमो में आग बूझाकर दिखलाया गया. टंडवा एनटीपीसी के अग्निशमन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों ने अपने अभिभाषण के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया. विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने आग बुझाने को लेकर प्रशिक्षण लिया. इस दौरान विद्यालय के सचिव पवन कुमार चौरसिया ने एनटीपीसी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को इस कार्यशाला के लिए धन्यवाद दिया. इस मौके पर बच्चों के बीच अग्निशमन से संबंधित लेख व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है