खेलो झारखंड प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

खेलो झारखंड के तहत इलेवन स्टार फुटबॉल मैदान में सोमवार को प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | September 8, 2025 8:45 PM

सिमरिया. खेलो झारखंड के तहत इलेवन स्टार फुटबॉल मैदान में सोमवार को प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रमुख रोहन साव ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी, दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि स्पर्द्धा हुए. प्रमुख ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है. मौके पर बीपीओ कुंजल यादव, बीआरपी राजेश कुमार, शारीरिक शिक्षक अबोध राम, राजू रविदास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है