भवन जर्जर में जान संशय में डाल बच्चे कर रहे हैं पढ़ाई

प्रखंड के सिदकी पंचायत के सतबहिनी उत्क्रमित मवि का भवन जर्जर स्थिति में है.

By ANUJ SINGH | December 4, 2025 8:00 PM

प्रतापपुर. प्रखंड के सिदकी पंचायत के सतबहिनी उत्क्रमित मवि का भवन जर्जर स्थिति में है. यहां बच्चों की पढ़ाई खतरे से खाली नहीं है. छत से मलबा हमेशा टूट कर गिरता रहता है. ग्रामीणों के अनुसार भय और संशय के बीच विद्यार्थी पढ़ाई करने को विवश हैं. अभिभावकों के अनुसार बच्चे कई बार टुकड़ा गिरने से चोटिल हो चुके है. खतरे को देख बच्चों को बरामदा में बैठाकर पढ़ाया जा रहा है, जिससे बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रधानाध्यापक शिवनंदन यादव ने बताया की जर्जर भवन की जानकारी कई बार शिक्षा विभाग व उपायुक्त को पत्र लिखकर दी गयी. मुखिया सुरेश राम ने बताया की विद्यालय भवन निर्माण को लेकर कई बार ग्रामसभा कर जिला को भेजा गया है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है