हरतालिका व्रत को लेकर चतरा का बाजार रहा गुलजार

हरतालिका व्रत को लेकर सोमवार को चतरा समेत आसपास का बाजार गुलजार रहा.

By ANUJ SINGH | August 25, 2025 8:25 PM

चतरा. हरतालिका व्रत को लेकर सोमवार को चतरा समेत आसपास का बाजार गुलजार रहा. बड़ी संख्या में महिलाएं श्रृंगार स्टोर पहुंचीं और श्रृंगार सामग्री की खरीदारी की. वहीं पूजा की दुकानों में भी भीड़ देखी गयी. मंगलवार को महिलाएं निर्जला उपवास पर रहेंगी. अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए सुहागिनें पर्व की तैयारी में जुट गयी थीं. भगवान शिव व माता पार्वती की अराधना कर सुख समृद्धि की कामना करती है. महिलाओं के लिए यह पर्व महत्वपूर्ण है. पौराणिक कथाओ के अनुसार इसी दिन मां पार्वती ने कठोर तपस्या कर भगवान शिवजी को अपना जीवनसाथी के रूप में प्राप्त किया था. इसलिए तीज का व्रत महिलाएं करती हैं. यह व्रत स्त्री शक्ति, श्रद्धा और अटूट प्रेम के लिए माना जाता है. हरतालिका व्रत को सौभाग्यवती महिलाओं के लिए अखंड सुहाग का प्रतीक माना जाता है. शहर के साथ-साथ गांव से आयी महिलाओं ने भी पूजन सामग्री के साथ-साथ अन्य सामान की खरीदारी की. प्रखंडों में भी तीज व्रत को लेकर महिलाएं तैयारी की हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है