कोचिंग सेंटर में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

जबड़ा गांव स्थित आइडियल कोचिंग सेंटर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया.

By ANUJ SINGH | September 6, 2025 9:05 PM

सिमरिया. जबड़ा गांव स्थित आइडियल कोचिंग सेंटर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. मौके पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण किये गये. वहीं केक काटे गये. बगरा हाई स्कूल के उप प्रधानाचार्य सुबोध कुमार ठाकुर ने कहा कि शिक्षा से ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है. कोचिंग के डायरेक्टर पंकज कुमार ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. संचालन शिवपूजन प्रसाद ने किया. मौके पर कई शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है