कैनाल का गार्डवाल क्षतिग्रस्त, दुर्घटना की आशंका

जितनी मोड़-नावाडीह पथ स्थित डहुरी डैम के कैनाल का गार्डवाल तेज बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया है.

By ANUJ SINGH | August 26, 2025 8:17 PM

चतरा. जितनी मोड़-नावाडीह पथ स्थित डहुरी डैम के कैनाल का गार्डवाल तेज बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. गार्डवाल ध्वस्त होने का भय राहगीरों को सताता रहता है. इस पथ से हर रोज काफी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है. सदर प्रखंड के साथ गिद्धौर, पत्थलगड्डा समेत अन्य क्षेत्रों के लोगों का आवागमन होता है. डहुरी डैम के पानी निकासी को लेकर कैनाल बनाया गया था. कैनाल पर ही पुलिया व सड़क का निर्माण कराया गया है, जिससे लोग आवागमन करते हैं. लोगो ने जिला प्रशासन से अविलंब गार्डवाल की मरम्मति कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है