स्वास्थ्य केंद्र में लगा शिविर, किया रक्तदान

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में झारखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | November 27, 2025 8:07 PM

च…

27 सीएच 4- रक्तदान करते.

हंटरगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में झारखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेदप्रकाश ने किया. इस दौरान कई लोगो ने रक्तदान किया. चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि नियमित रक्तदान करने से स्वास्थ्य ठीक रहता है. कई बीमारियों से बचा जा सकता है. रक्तदान से कई जरूरतमंदों की जान बचायी जा सकती है. मौके पर बीपीएम संजय सिन्हा, रेडक्रॉस के निर्भय कुमार, रधनेस कुमार, देवानंद कुमार, लैब टेक्नीशियन सुमन कुमारी, जीएनएम मधु लता के अलावा कई कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है