सैनिक स्कूल तिलैया में कैडेटों ने दिखाया उत्साह

सैनिक स्कूल तिलैया में शनिवार को इंटर हाउस क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

By ANUJ SINGH | November 22, 2025 7:52 PM

कोडरमा. सैनिक स्कूल तिलैया में शनिवार को इंटर हाउस क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य कर्नल एस मोहन राव ने ध्वज दिखाकर किया. मौके पर उपस्थित उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल लालनुम सियामा, वरिष्ठ अध्यापक मनोरंजन पाठक ने कैडेटों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. प्रतियोगिता के सीनियर छात्र वर्ग में मंटू कुमार दास मगध हाउस प्रथम स्थान पर रहे. मंटू को दीपक पांडेय ने ट्रॉफी प्रदान की. वहीं सीनियर छात्रा वर्ग में आकृति वर्मा प्रथम स्थान पर रही. आकृति को एयर मार्शल ए का भारती ने ट्रॉफी प्रदान की. जूनियर छात्र वर्ग में निशांत भगत मगध हाउस को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. इसके अलावा जूनियर छात्रा वर्ग में नमिता दास अशोक हाउस को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. जूनियर छात्र वर्ग में बेस्ट रनर विवेक कक्षा-6 वैशाली हाउस को व छात्राएं वर्ग में बेस्ट रनर ज्योति लकड़ा कक्षा छह विक्रम हाउस को मिला. प्रतियोगिता के ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब कुंवर सिंह हाउस को मिला. प्राचार्य एस मोहन राव ने अपने संबोधन में खेल एवं शारीरिक प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए सभी कैडेटों को आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम को सीनियर मास्टर एम पाठक, इंचार्ज गुरु प्रसाद परीडा, शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों के निरीक्षण एवं सहयोग में संपन्न किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है