सीमेंट दुकान का ताला तोड़ कर 30 हजार नकद की चोरी
ब्लॉक मोड़ के समीप जनता ट्रेडर्स छड़ सीमेंट दुकान में गुरुवार की रात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
गिद्धौर. ब्लॉक मोड़ के समीप जनता ट्रेडर्स छड़ सीमेंट दुकान में गुरुवार की रात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान का शटर का ताला तोड़ अंदर प्रवेश किया और काउंटर में रखे 30 हजार नकद की चोरी कर ली. इसकी सूचना पाकर सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल व जिला मुख्यालय से फिंगर प्रिंट्स जांच टीम दुकान पहुंच कर जांच की. दुकान संचालक दयाशंकर दांगी ने अज्ञात के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है. बताया कि रात नौ बजे दुकान बंद कर घर गये थे. सुबह सात बजे दुकान पहुंचे, तो देखा कि शटर का ताला टूटा है. गोदरेज का ताला तोड़ उसमें रखे सामान बिखेर दिये गये थे. काउंटर में रखा नकद गायब पाये गये. जांच टीम में पुलिस इंस्पेक्टर सनोज कुमार चौधरी, थाना प्रभारी शिवा यादव समेत कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
