चतरा में कार्य के दौरान बोकारो निवासी लाइनमैन की मौत
चतरा समाहरणालय परिसर में रविवार को विद्युत कार्य कर रहे एक निजी बिजली मिस्त्री शिशुपाल कुमार (24) की मौत हो गयी.
चतरा.चतरा समाहरणालय परिसर में रविवार को विद्युत कार्य कर रहे एक निजी बिजली मिस्त्री शिशुपाल कुमार (24) की मौत हो गयी. वह बोकारो जिला के बड़ी पुनू गांव का रहनेवाला था. सोमवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार चतरा के अंतु अग्रवाल की ओर से चतरा भवन प्रमंडल का विद्युत से संबंधित व अन्य कार्य का ठेका लिया गया है. अवकाश के दिन रविवार को बिजली मिस्त्री से वह काम करा रहे थे. शिशुपाल को पोल पर चढ़ा दिया गया. इसी क्रम में करंट की चपेट में आने से वह अचेत हो गया. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद कुछ लोग बिना पोस्टमार्टम कराये शव को एंबुलेंस से ले जा रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही सदर पुलिस वहां पहुंची और मामले की जानकारी ली. साथ ही शाम होने के बाद दूसरे दिन सोमवार को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा गया. मृतक के पिता ने संवेदक पर लापरवाही का मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सत्यदेव कुमार ने कहा कि विद्युत पोल पर चढ़ने व मेंटेंनेंस का काम सिर्फ विभाग के स्टॉफ का है. निजी बिजली मिस्त्री को पोल पर चढ़ाकर काम कराने के मामले की जांच कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
