भाजपा मंडल अध्यक्ष के पुत्र का निधन, गांव में शोक

प्रखंड के कोबना पंचायत के बहेरी गांव निवासी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र तिवारी के छोटे पुत्र रोहित कुमार (22) की मौत दो दिन पूर्व टीएमसी हॉस्पिटल बेंगलुरू में हो गयी.

By ANUJ SINGH | September 4, 2025 8:30 PM

हंटरगंज. प्रखंड के कोबना पंचायत के बहेरी गांव निवासी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र तिवारी के छोटे पुत्र रोहित कुमार (22) की मौत दो दिन पूर्व टीएमसी हॉस्पिटल बेंगलुरू में हो गयी. शव गुरुवार को गांव लाया गया. घटना की सूचना मिलते ही सांसद कालीचरण सिंह, विधायक जनार्दन पासवान गांव पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. रोहित रांची में रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था. वह ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित था. इलाज के लिए उसे बेंगलुरु ले जाया गया था. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. निधन पर मंडल अध्यक्ष अरुण चौरसिया, विधायक प्रतिनिधि रोशन सिंह, प्रोफेसर जैनेंद्र कुमार सिंह, टुनटुन सिंह, अनुज सिंह, गुंजित सिंह, सुनील दास आदि ने शोक जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है