सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, गांव में मातम

भुरकुंडा के पास बाइक दुर्घटना में माधोपुर गांव निवासी सहदेव यादव के 25 वर्षीय पुत्र संजय यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

By ANUJ SINGH | August 17, 2025 9:59 PM

इटखोरी. भुरकुंडा के पास बाइक दुर्घटना में माधोपुर गांव निवासी सहदेव यादव के 25 वर्षीय पुत्र संजय यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना शनिवार की शाम सात बजे की है. जानकारी के अनुसार युवक पितीज से अपना घर लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने रविवार को सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पति की मौत की खबर मिलते ही पत्नी रिंकी देवी बेहोश हो गयी. उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. रविवार को उसे स्वास्थ्य केंद्र से घर ले जाया गया. बुढ़ी मां सतिया देवी का भी रो रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है