धनगड्डा घाटी में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
धनगड्डा घाटी में शुक्रवार की अहले सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को चपेट में ले लिया.
टंडवा (चतरा). टंडवा थाना क्षेत्र के धनगड्डा घाटी में शुक्रवार की अहले सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक सवार केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदाग गांव निवासी सुरेंद्र कुमार (पिता प्रभु साव) की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. इधर, घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ को जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. मृतक सुरेंद्र की शादी होनेवाली थी. करीब दस दिन पूर्व ही लमटा गांव की युवती से सगाई हुई थी. मृतक के चाचा शिवदयाल साव के अनुसार सुरेंद्र की मंगेतर की शुक्रवार को परीक्षा थी. वह परीक्षा दिलाने के लिए उसे केंद्र तक ले जाने वाला था. वह अपने जोरदाग गांव स्थित घर से शुक्रवार की अहले सुबह बाइक से निकला था. इसी दौरान धनगड्डा घाटी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. इस घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता प्रभु साव ने भावुक शब्दों में कहा कि बेटे के विवाह का सपना टूट गया. खबर लिखे जाने ग्रामीण सड़क पर मांगों को लेकर डटे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
