भुइयां समाज ने संघर्ष कर अपनी पहचान बनायी : सांसद
अखिल भारतीय भुइयां कल्याण समिति द्वारा सदर प्रखंड के सीमा पंचायत बरवाडीह गांव में शनिवार को मां शबरी पूजा सह भुइयां समाज मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
चतरा. अखिल भारतीय भुइयां कल्याण समिति द्वारा सदर प्रखंड के सीमा पंचायत बरवाडीह गांव में शनिवार को मां शबरी पूजा सह भुइयां समाज मिलन समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण सिंह व विशिष्ट अतिथि विधायक जनार्दन पासवान ने किया. मौके पर सांसद ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए संगठित होना आवश्यक है. भुइयां समाज ने हमेशा संघर्ष कर अपनी पहचान बनायी है. उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. क्षेत्रीय सचिव दिनेश्वर राम ने कहा कि समाज के उत्थान में शिक्षक का अहम भूमिका है. समाज के लोग अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं. उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोग कमाई का आधा से अधिक हिस्सा शराब में बर्बाद कर देते हैं, जिसके कारण समाज का उत्थान नहीं हो पा रहा है. उन्होंने शराब से दूरी बनाने की अपील की. इस दौरान सांसद ने शहर के डोमसिटवा में शबरी भवन बनाने तथा विधायक जनार्दन पासवान ने शबरी भवन की चहारदीवारी कराने की घोषणा की. इस अवसर पर भुइयां संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन राम नायक, चमारी राम भुईयां, सर्विस भुइयां, बद्री भुइयां, तापेश्वर भुइयां, मनोज भुइयां, मुकेश भुइयां, सीमा पंचायत के पूर्व मुखिया मिथिलेश सिंह सहित कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
