बीडीओ ने की मनरेगाकर्मियों के साथ बैठक, कई निर्देश

प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ राहुल देव ने मंगलवार को मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक की.

By ANUJ SINGH | August 12, 2025 7:44 PM

गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ राहुल देव ने मंगलवार को मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में उपस्थित कर्मियों को बीडीओ ने मनरेगा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. आम बागवानी के लिए गड्ढों की खुदाई पूर्ण करने की बात कही. साथ ही पौधा उपलब्ध कराने को लेकर वेंडर को रिमाइंडर का निर्देश दिया. रोजगार सेवकों को मनरेगा मजदूरों को 100 दिन रोजगार देने की बात कही. बैठक में बीपीओ बिनोद कुमार गुप्ता, रोजगार सेवक निर्मल कुमार दांगी, सत्येंद्र कुमार वर्मा, पार्वती कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है