बैटरी से संचालित स्कूटी शोरूम का उदघाटन

करमा स्थित पेट्रोल पंप के समीप बैटरी से संचालित स्कूटी शोरूम का उदघाटन पूर्व विधायक योगेंद्रनाथ बैठा व जिप सदस्य देंवेंद्र प्रसाद ने किया.

By ANUJ SINGH | September 12, 2025 8:50 PM

मयूरहंड. करमा स्थित पेट्रोल पंप के समीप बैटरी से संचालित स्कूटी शोरूम का उदघाटन पूर्व विधायक योगेंद्रनाथ बैठा व जिप सदस्य देंवेंद्र प्रसाद ने किया. मौके पर श्री बैठा ने कहा कि घर गांव में महिलाएं, लड़कियों व बुजुर्गों को सफर करने के लिए बैटरी से संचालित स्कूटी कारगर है. संचालक प्रेम कुमार भुइयां ने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सुविधा दी जायेगी. मौके पर मंझगावां मुखिया मंजीत सिंह, कदगावां कला मुखिया अशोक भुइयां, लखन यादव, मनोज यादव, रामसेवक यादव, कृष्णा केशरी, अजीत पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है