नाई समाज की बैठक, भवन निर्माण के मुद्दे पर चर्चा

प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यालय परिसर में नाई समाज की बैठक प्रखंड अध्यक्ष प्यारी ठाकुर की अध्यक्षता में हुई.

By ANUJ SINGH | November 29, 2025 8:13 PM

लावालौंग. प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यालय परिसर में नाई समाज की बैठक प्रखंड अध्यक्ष प्यारी ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इसमें भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर भवन निर्माण को लेकर चर्चा की गयी. इसके अलावा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने व शिक्षा पर जोर दिया गया. प्रखंड सचिव विजय ठाकुर ने बताया कि प्रखंड के सभी नाई समाज के लोगो को एकजुटता बनाये रखने के लिए हर सप्ताह बैठक की जायेगी. बैठक में जिला कोषाध्यक्ष राजेश ठाकुर, दिनेश ठाकुर, सोनू ठाकुर, विक्की ठाकुर, रवींद्र ठाकुर, तालकेश्वर ठाकुर समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है