शहीद स्थल से बैनर हटाया जायें : भाकपा माले

भाकपा माले के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को एसडीओ जहुर आलम को आवेदन देकर शहीद स्थल पर राजनीतिक पार्टी का बैनर लगा कर अपमान करने की शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 8:54 PM

चतरा. भाकपा माले के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को एसडीओ जहुर आलम को आवेदन देकर शहीद स्थल पर राजनीतिक पार्टी का बैनर लगा कर अपमान करने की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि कान्हाचट्टी प्रखंड के बेंगोखुर्द बकालीटांड़ स्थित शहीद स्थल पर राजद युवा मोर्चा द्वारा बैनर लगाया गया है. छह सितंबर 1996 को भाकपा माले नेता झमन सिंह भोगता जल, जंगल व जमीन की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गये थे. अमकुदर में माओवादी व सामंतो ने उनकी हत्या कर दी थी. 14 जनवरी को राजद युवा मोर्चा अध्यक्ष रामवृक्ष सिंह भोगता ने शहीद स्थल पर बैनर लगा कर अपमान करने का काम किया है. प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ से बैनर को हटाते हुए बैनर लगाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की. अविलंब बैनर नहीं हटाया गया तो आंदोलन करने की चेतावनी दी है. प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव मनोज कुमार के अलावा विजय गिरी व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है