रक्तदान को लेकर चलाया जायेगा जागरूकता अभियान
डीएमएफटी भवन में मंगलवार को जिला प्रशासन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया.
चतरा
. डीएमएफटी भवन में मंगलवार को जिला प्रशासन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें डीसी रमेश घोलप, एसपी विकास पांडेय, डीएफओ मुकेश कुमार सहित 175 पदाधिकारी व कर्मियों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम का उदघाटन डीसी ने किया. इसके बाद उपस्थित पदाधिकारी व कर्मियों ने बारी-बारी से रक्तदान किया. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचा सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर इससे जबरदस्त आत्म संतुष्टि मिलती है. रक्तदान करने से कोई हानि नहीं होती हैं, बल्कि लाभ होता है. रक्तदान एक ऐसा कार्य है, जो जीवन बचाने व समाज में स्थायी बदलाव लाने की शक्ति रखता है. जिला प्रशासन रक्तदान व पौधारोपण कार्यक्रम चलायेगा. उन्होंने जिलेवासियों से इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेकर रक्तदान करने की अपील की. रक्तदान को लेकर जिलेभर में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. रक्तदान करने से लोग स्वस्थ रहते हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. पहली बार शिविर में इतनी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया है. इतनी संख्या में रक्तदान होने से जिले में रक्त की कमी नहीं होगी. थैलेसीमिया के अलावा प्रसव के दौरान महिलाओं को खून की कमी को दूर किया जायेगा. मौके पर डीएफओ राहुल मीणा, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, सीएस डॉ जगदीश प्रसाद, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव धर्मेंद्र पाठक, कोषाध्यक्ष गोपाल वर्मा, उपाध्यक्ष विवेक केशरी समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
