आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन भगवान भरोसे

प्रखंड कई आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति गंभीर है. शायद ही निर्धारित समय पर कोई केंद्र खुलता हो.

By ANUJ SINGH | July 18, 2025 8:55 PM

इटखोरी. प्रखंड कई आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति गंभीर है. शायद ही निर्धारित समय पर कोई केंद्र खुलता हो. शुक्रवार को करनी भुइयां टोला के बगल का आंगनबाड़ी केंद्र सुबह साढ़े दस बजे तक बंद था. सेविका व सहायिकाओं की मनमानी से बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा का लाभ नहीं मिल रहा है. मुहल्ले के बच्चे बाल विकास परियोजना के लाभ से वंचित हैं. केंद्रों का निरीक्षण भी भगवान भरोसे है. पदस्थापित सुपरवाइजरों ने अपने सुविधा अनुसार केंद्रों का बंटवारा कर लिया है. इस संबंध में सीडीपीओ सविता सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है