जेएनवी में एल्यूमिनी मीट का आयोजन

जेएनवी में एल्यूमिनी मीट का आयोजन

चतरा. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को वार्षिक एल्यूमिनी मीट (पूर्व छात्र मिलन समारोह) का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राएं शामिल हुए और अपने पुराने यादों को याद किया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ सुरेंद्र लोखंडे व उप प्राचार्य शशिभूषण मिश्रा ने द्वीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना के साथ किया. इसके बाद पूर्व छात्रों ने विद्यालय के विकास में योगदान, अपनी सफलता की कहानियां और भावी योजनाओं पर चर्चा की. आइएएस, डॉक्टर, इंजीनियर, उद्यमी समेत विभिन्न क्षेत्रों में सेवा दे रहे पूर्व छात्रों ने वर्तमान छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पुराने गीत, नृत्य व हांस्य कविता ने माहौल को और भी यादगार बना दिया. कार्यकम को सफल बनाने में पदमिनी, एलआर ख़ान, आशुतोष कुमार, रोहित कुमार, डी मुंडा, उदय शंकर, बिनोद कुमार व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Akarsh Aniket

Akarsh Aniket is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >