झोलाछाप के चक्कर में युवक की गयी जान
सदर थाना क्षेत्र के भुईयांडीह निवासी सूरज कुमार (18) की मौत झोलाछाप के चक्कर में हो गयी.
चतरा. सदर थाना क्षेत्र के भुईयांडीह निवासी सूरज कुमार (18) की मौत झोलाछाप के चक्कर में हो गयी. बताया गया कि युवक को रविवार की शाम बुखार आया और तबीयत बिगड़ गयी. परिजनो ने उसे झोलाछाप के पास ले गये. जहां इलाज के नाम पर इंजेक्शन दिया. इसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ी और दम तोड़ दिया. परिजन उसे सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद झोलाछाप क्लिनिक बंद कर फरार हो गया. अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त, दो चालक गिरफ्तार 26 सीएच 13- जब्त ट्रैक्टर. गिद्धौर. सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा व थाना प्रभारी शिवा यादव ने संयुक्त रूप से रविवार अहले सुबह अवैध बालू खनन व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया. इस दौरान बलबल मुहाने नदी से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया. साथ ही चालक द्वारी गांव निवासी प्रीतम यादव व शशि कुमार दास को गिरफ्तार किया. सीओ ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि बलबल सहित आसपास के नदियों से बालू का अवैध उठाव कर परिवहन किया जा रहा है. सूचना के बाद अभियान चला कर ट्रैक्टर को जब्त किया गया और चालक को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
