बंद पत्थर पड़े खदान में डूबने से युवक की मौत
करमाही गांव में बंद पड़े पत्थर खदान में आनंद कुमार यादव (22) पिता-ब्रह्मदेव यादव डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
जोरी. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के करमाही गांव में बंद पड़े पत्थर खदान में आनंद कुमार यादव (22) पिता-ब्रह्मदेव यादव डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वह सदर थाना क्षेत्र के कनौदी गांव का रहनेवाला था और करमाही में संचालित एमएसयू इंटरप्राइजेज पत्थर खदान में पोकलेन का खलासी था. जानकारी के अनुसार वह सुबह में शौच के लिए बंद खदान की ओर जा रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह खदान के गहरे पानी में डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे. स्थानीय तैराक व गोताखोरों की मदद से शाम करीब 5:30 बजे खदान से शव को निकाला जा सका. उसे ढूंढने में एनडीआरएफ की टीम व गोताखोरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. ज्ञात हो कि बंद खदान जोरीकला निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह का है. यह खदान तत्कालीन उपायुक्त के आदेश पर चार-पांच वर्षों से बंद है. वर्तमान में बंद पड़े खदानों में काफी पानी जमा है. पूर्ण रूप से खुले खदानों में हमेशा जानमाल के नुकसान का खतरा बना रहता है.घटना को लेकर पूरे गांव में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
