डीजे साउंड लदी पिकअप वैन ने वृद्ध को लिया चपेट में

सदर थाना क्षेत्र के डमडोइया पंचायत सचिवालय के पास मंगलवार की देर शाम डीजे साउंड लदी पिकअप वैन ने एक वृद्ध को चपेट में ले लिया

By VIKASH NATH | October 22, 2025 3:47 PM

22 सीएच 3- घटनास्थल पर लगी भीड़. चतरा. सदर थाना क्षेत्र के डमडोइया पंचायत सचिवालय के पास मंगलवार की देर शाम डीजे साउंड लदी पिकअप वैन ने एक वृद्ध को चपेट में ले लिया. जिससे डमडोइया गांव निवासी धनेश्वर यादव (65) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन को छोड़ कर फरार हो गया. मुखिया पति रियासत अंसारी ने घटना की जानकारी सदर पुलिस को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी विपिन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव परिजनो को सौंप दिया गया. वही डीजे साउंड लदी पिकअप वैन को जब्त कर थाना लाया गया. जानकारी के अनुसार टीकर पंचायत के चंगेर गांव के डीजे साउंड लदी पिकअप वैन डमडोइया के बगल के गांव में मां लक्ष्मी व मां काली की प्रतिमा विसर्जन में जा रही थी. इस दौरान वृद्ध को चपेट में ले लिया. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर पिकअप वैन चालक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है