एटीपीसी के पावर प्लांट स्थित भेल कंपनी के यार्ड में लगी भीषण आग

करोड़ों रुपये का नुकसान का अनुमान है.

By Prabhat Khabar | April 19, 2024 7:43 PM

टंडवा. एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा पावर प्रोजेक्ट स्थित भेल कंपनी के स्टोर यार्ड में भीषण आग लग गयी, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान का अनुमान है. हालांकि एनटीपीसी द्वारा अबतक नुकसान का आकलन नही किया गया है. अगलगी में दस कंटेनर समेत लगभग एक हजार केबल वायर का बंडल समेत तीसरी यूनिट के लिए रखे गये उपकरण के जलने की सूचना है. यह घटना शुक्रवार दोपहर की है. घटना के बाद पूरा क्षेत्र धुआं से भर गया. जानकारी के अनुसार, पावर प्लांट के सात नंबर यार्ड की तरफ घास में आग लगाने से धुआं उठता देख मजदूरों ने इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी. अधिकारी जबतक सक्रिय होते, तबतक घास में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना के बाद मजदूरों में अफरा तफरी का भी माहौल देखा गया. सभी मजदूर सुरक्षित ठीकानों की भागते हुए दिखे. घटना की सूचना पर एनटीपीसी अंतर्गत सीआइएसएफ के अग्निशमन दस्ता दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबु पाने में जूट गये. लेकिन आग की लपट इतनी फैल चुकी थी कि एनटीपीसी की दमकल काबू नही पा सकी. जिसके बाद सीसीएल की मगध व आम्रपाली परियोजना से भी दमकल मंगाया गया. बावजूद आग पर काबु पाने में आ रही परेशानियों को देखते हुए जिला अग्निशमन दस्ता व एनटीपीसी की पतरातु से भी दमकल की मदद मांगी गयी. एनटीपीसी अधिकारियों का कहना हैं कि आग पर 95 प्रतिशत काबू पाया जा चुका है. बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि चर्चा है कि वेल्डिंग मशीन के चिंगारी से आग लगी है. इससे पूर्व भी भेल कंपनी के यार्ड व कॉन्वेयर सिस्टम में आग लगी थी. आग लगने की यह तीसरी बड़ी घटना है. हालांकि आग से पावर प्लांट को कोई नुकसान नही हुआ हैं. पावर प्लांट ने निर्बाध बिजली आपूर्ति चालू थी.

Next Article

Exit mobile version