कोरकेट शीट से दब कर एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल

संवेदक द्वारा मुआवजा राशि देने के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेजा गया.

By DEEPESH KUMAR | April 28, 2025 10:18 PM

: परसौनी में नये पैक्स गोदाम का हाे रहा है निर्माण इटखोरी. परसौनी पैक्स गोदाम निर्माण के काेरकेट शीट के नीचे दबने से तुम्बी चौक निवासी देवनारायण विश्वकर्मा उर्फ छोटन विश्वकर्मा की मौत हो गयी, जबकि कालीचरण विश्वकर्मा घायल हो गये. उनका इलाज हजारीबाग के निजी क्लिनिक में हो रहा है. घटना के बाद संवेदक द्वारा मुआवजा राशि देने के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेजा गया. जानकारी के अनुसार, परसौनी में नये पैक्स गोदाम का निर्माण किया जा रहा है. उसके छत का निर्माण काेरकेट शीट से किया जा रहा था. रविवार शाम करीब बजे आयी आंधी में काेरकेट शीट उखड़ कर गिर गया, जिससे वहां मौजूद दोनों लोग उसके नीचे आ गये. दोनों वहीं मजदूरी करते थे. इनमें देवनारायण विश्वकर्मा की मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीण मुआवजे की मांग करने लगे, दूसरे दिन 28 अप्रैल को थाना प्रभारी अभिषेक सिंह की उपस्थिति में थाना परिसर में मुआवजे पर सहमति बनी. घायल कालीचरण के इलाज का खर्च भी संवेदक करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है