बिजली पहुंचाने के लिए 57 करोड़ की स्वीकृत

सांसद कालीचरण सिंह की पहल पर लावालौंग प्रखंड के कई गांवों में बिजली पहुंचाने और पुराने केबल को बदलने के लिए केंद्र सरकार ने 57 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है.

By PRAVEEN | March 20, 2025 8:13 PM

चतरा. सांसद कालीचरण सिंह की पहल पर लावालौंग प्रखंड के कई गांवों में बिजली पहुंचाने और पुराने केबल को बदलने के लिए केंद्र सरकार ने 57 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. यह राशि आरडीएसएस योजना के तहत खर्च की जायेगी. इससे लावालौंग प्रखंड में बिजली आपूर्ति मजबूत होगी. साथ ही पहली बार अत्यंत पिछड़ी जनजाति परिवारों को बिजली की सुविधा मिलेगी. सांसद ने बताया कि 12 दिसंबर 2024 को लोकसभा के नियम 377 के तहत लावालौंग में बिजली की समस्या को लेकर सरकार से पहल करने का अनुरोध किया था. इस पर सरकार ने जवाब देते हुए कहा था कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना व सौभाग्य योजना के तहत प्रखंड के 116 गांवों में पहले से ही ग्रिड और सोलर आधारित बिजली पहुंचायी जा चुकी है. हालांकि कुछ गांव के लोग बिजली से वंचित है. इन गांवों में बिजली पहुंचायी जायेगी, जिसकी स्वीकृति मिल गयी है. हर गांव व घर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी. उन्होंने केंद्र सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह योजना लावालौंग के विकास में बड़ा कदम साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है