20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, पहला मैच पत्थलगड्डा जीता

प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वर्गीय उमाकांत पाठक मैदान में मंगलवार को शहीद जयमंगल पांडेय व नादिर अली खां मेमोरियल 20-20 क्रिकेट टूनार्मेंट का शुभारंभ किया गया.

By VIKASH NATH | November 26, 2025 8:53 PM

26 सीएच 8- टूर्नामेंट का शुभारंभ करते अतिथि. पत्थलगड्डा. प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वर्गीय उमाकांत पाठक मैदान में मंगलवार को शहीद जयमंगल पांडेय व नादिर अली खां मेमोरियल 20-20 क्रिकेट टूनार्मेंट का शुभारंभ किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश व विशिष्ट अतिथि कांग्रेस ओबीसी प्रदेश सचिव रेणु कुमारी, कांग्रेस प्रदेश महासचिव पुनम यादव, सेवानिवृत्त डीएसपी केदारनाथ राम व थाना प्रभारी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. उदघाटन मैच सिंघानी बनाम पत्थलगड्डा के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्थलगड़ा की टीम ने छह विकेट खोकर 175 रन बनायी. जवाबी पारी खेलने उतरी सिंघानी की टीम 67 रन ही बना पायी. इस तरह पत्थलगड्डा की टीम 108 रन से मैच जीता. अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है. खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र, जिला व राज्य का नाम रोशन करने की बात कही. आयोजन समिति के अध्यक्ष मौलाना महफूज रहमान ने कहा कि पत्थलगड़ा में पहली बार बड़े स्तर पर शहीदों के नाम क्रिकेट टूनार्मेंट का आयोजन किया जा रहा है. यह शहीदों के सम्मान के साथ साथ युवाओं की प्रतिभा को निखारने का शानदार मंच है. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी साव, जकी अहमद समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है