झारखंड के चतरा में बड़ा हादसा, डैम में डूबने से दो स्कूली बच्चों की मौत

Chatra News: झारखंड के चतरा जिले में डैम में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलते ही इनके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय तैराकों की मदद से दोनों बच्चों के शवों को डैम से बाहर निकाला गया. चार बच्चे डैम में नहाने गए थे. एक दूसरे को बचाने के क्रम में दोनों बच्चे डूब गए.

By Guru Swarup Mishra | April 18, 2025 8:18 PM

चतरा, दीनबंधु-झारखंड के चतरा जिले में डैम में डूबने से दो स्कूली छात्रों की मौत हो गयी है. हादसे के बाद सूचना मिलते ही परिजन डैम पहुंचे और स्थानीय तैराकों की मदद से दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया. काफी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला जा सका. आज सुबह 11 बजे चार बच्चे जयप्रकाश डैम नहाने गए थे. इसी दौरान दोनों बच्चे एक दूसरे को बचाने के क्रम में गहरे पानी में डूब गए.

13 और 11 साल के बच्चे की मौत

चतरा जिले के प्रतापपुर मुख्यालय स्थित जयप्रकाश डैम में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान भौराज के सहायक अध्यापक जितेन्द्र राय के 13 वर्षीय पुत्र शिव कुमार एवं बभने गांव निवासी दीपनारायाण पासवान के 11 वर्षीय पुत्र पृथ्वी कुमार के रूप में पहचान की गयी है. सहायक अध्यापक और दीपनारायण पासवान वर्तमान में बलवादोहर गांव में घर बनाकर रहे थे.

ये भी पढे़ं: Air Show 2025 Ranchi: रांची में एयर शो की कैसी है तैयारी? हवाई करतब देख होंगे मंत्रमुग्ध, लेकिन इसकी है नो एंट्री

चार बच्चे गए थे डैम नहाने

परिजनों ने बताया कि बलवादोहर गांव से चार स्कूली बच्चे सुबह 11 बजे जयप्रकाश डैम में नहाने गए थे. नहाने के दौरान एक-दूसरे को बचाने के क्रम में शिव कुमार और पृथ्वी डूब गए. इसके बाद साथ नहाने गए बच्चों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद परिजन डैम पहुंचे और स्थानीय तैराकों की मदद से दोनों शवों को डैम से बाहर निकाला गया. शव को देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. ये दिल दहलाने वाली घटना से प्रतापपुर में शोक की लहर है. मृतक शिव कुमार ने इस वर्ष आठवीं की बोर्ड परीक्षा दी थी.

ये भी पढे़ं: Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद झारखंड के इस जिले में निषेधाज्ञा, अफवाह फैलायी तो होगा एक्शन

ये भी पढे़ं: कल्पना संग हेमंत सोरेन की स्पेन और स्वीडन यात्रा, औद्योगिक और ऊर्जा क्षेत्र में और मजबूत होगा झारखंड