चतरा : भीड़ ने पशु व्यापारियों को पीटा, मॉब लिंचिंग का केस

चतरा : जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड के गेरी धमधमा गांव में सोमवार को पशु तस्करी के आरोप में तीन लोगों को पिटाई कर दी गयी. घायलों में नसरुल्लाह खान (गेरी), मो तसलीम (चतरा) समेत एक अन्य शामिल हैं. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नसरुल्लाह व तसलीम को रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 4, 2020 7:35 AM
चतरा : जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड के गेरी धमधमा गांव में सोमवार को पशु तस्करी के आरोप में तीन लोगों को पिटाई कर दी गयी. घायलों में नसरुल्लाह खान (गेरी), मो तसलीम (चतरा) समेत एक अन्य शामिल हैं. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नसरुल्लाह व तसलीम को रिम्स रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, कोल्हैया मेला से कुछ व्यापारी पशु खरीद कर ले जा रहे थे, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया. विवाद बढ़ने पर तीन व्यापारियों की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ वरुण रजक, व बीडीओ पप्पू रजक ने किसी तरह उग्र भीड़ के चंगुल से बचाया. साथ ही मारपीट करनेवाले लोगों के खिलाफ मॉब लिंचिंग की प्राथमिकी दर्ज की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच करा कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version