चतरा में मुठभेड़, दो माओवादी पकड़े गये

जोरी : चतरा के जोरी थाना क्षेत्र के गुवे जंगल में मुठभेड़ के बाद दो नक्सलियों को पुलिस ने बुधवार की रात पकड़ लिया. इनमें दुलेश्वर गंझू व छोटू गंझू शामिल हैं. दोनों गुवे गांव के ही रहनेवाले हैं. नक्सली गौतम, इंदल व आलोक भाग निकलेे.... पकड़े गये माओवादियों के पास से आठ पाइप आइडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 6:18 AM

जोरी : चतरा के जोरी थाना क्षेत्र के गुवे जंगल में मुठभेड़ के बाद दो नक्सलियों को पुलिस ने बुधवार की रात पकड़ लिया. इनमें दुलेश्वर गंझू व छोटू गंझू शामिल हैं. दोनों गुवे गांव के ही रहनेवाले हैं. नक्सली गौतम, इंदल व आलोक भाग निकलेे.

पकड़े गये माओवादियों के पास से आठ पाइप आइडी बम, चार कनेक्टर आदि भी मिले हैं. पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद दोनों माओवादी पहाड़ में छिपे थे.