चतरा में 100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई

उत्पाद विभाग ने अभियान चलाकर वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के घंघरी गांव के गणेशीडाहा टोला के संजय भुइयां के घर से 100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया. जिसमें 180 एमएल, 375 एमएल व 750 एमएल का शराब की बोतल शामिल हैं.

By Prabhat Khabar | September 19, 2022 1:42 PM

उत्पाद विभाग ने अभियान चलाकर वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के घंघरी गांव के गणेशीडाहा टोला के संजय भुइयां के घर से 100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया. जिसमें 180 एमएल, 375 एमएल व 750 एमएल का शराब की बोतल शामिल हैं. संजय के पीएम आवास से 70 पेटी व नीलाजन नदी के किनारे झाड़ीनुमा सुनसान स्थान पर बंकर से 30 पेटी शराब बरामद किया गया. इसके अलावा तीन प्लास्टिक के बारे में शराब की खाली बोतल, पैंकिंग किये जाने वाले ढक्कन, शराब रैपर भी बरामद किया गया.

अभियान का नेतृत्प जिला उत्पाद अधीक्षक शिव कुमार साहू ने किया. जेसीबी के सहायता से भमिगत दो बंकरो से शराब बरामद किया गया. शराब निकालने के बाद बंकर को ध्वस्त कर दिया गया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब का कारोबार उपेंद्र यादव करते थे. अन्य राज्यों से शराब मंगाकर यहां स्टोर करता था. इसके बाद ड्राइ राज्य बिहार में खपाता था. इस कारोबार में शामिल अन्य लोगो की पहचान की जा रही है.

उन्होंने बताया की दुर्गा पूजा व दीपावली पर शराब के अवैध कारोबारियों द्वारा बड़े पैमाने पर बॉर्डर एरिया में अवैध नकली शराब को स्टोरेज किये जाने की सूचना मिली थी. उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश के पर अभियान चलाकर यह कार्रवाई की गयी. इस संबंध में उपेंद्र यादव, संजय भुइयां के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

अभियान में उत्पाद अधीक्षक के अलावा, प्रभारी उत्पाद अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, उत्पाद सिपाही व गृहरक्षा वाहिनी के सशस्त्र बल शामिल थे. वहीं दूसरी ओर उपेंद्र यादव ने कहा कि बरामद शराब से मेरा कोई संबंध नहीं हैं. बदनाम किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version