Chaibasa News : ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे युवा
सीआरपीएफ-197 बटालियन और मेरा युवा भारत के संयुक्त सहयोग से जिले के 20 आदिवासी युवक-युवतियों को 17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत बुधवार को देहरादून भेजा गया.
चाईबासा.
सीआरपीएफ-197 बटालियन और मेरा युवा भारत के संयुक्त सहयोग से जिले के 20 आदिवासी युवक-युवतियों को 17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत बुधवार को देहरादून भेजा गया. कार्यक्रम का उद्देश्य इन युवाओं को देश की विविध संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और विकास की संभावनाओं से परिचित कराना है. यह यात्रा 1 नवंबर से 7 नवंबर 2025 तक चलेगी, जिसमें प्रतिभागी देहरादून और उत्तराखंड के पर्यटन, धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे. भ्रमण में टोंटो, चाईबासा, गोईलकेरा, गुदड़ी और बनगांव प्रखंडों से चयनित 10 युवक और 10 युवतियां शामिल होंगे. प्रस्थान से पहले सीआरपीएफ 197 बटालियन कैंप परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया, जहां कमांडेंट सुरेश कुमार ने युवाओं को शुभकामनाएं दीं. मौके पर उन्हें आवश्यक वस्तुएं जैसे शूज, टी-शर्ट, टोपी, ट्रैक सूट, मोजे और थर्मल इनर वियर सहित यात्रा व्यय के लिए नकद राशि प्रदान की गयी. 7 नवंबर को यह दल देहरादून भ्रमण समाप्त कर चाईबासा वापस लौटेगा. कार्यक्रम के दौरान द्वितीय कमान अरविंद कुमार ठाकुर, प्रमेंद्र नारायण, जिला युवा अधिकारी अभिषेक आनंद सहित कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
