Chaibasa News : एक इवेंट में एक प्रतिभागी भाग लेंगे
महिला कॉलेज में 13 दिसंबर को युवा उत्सव का आयोजन होगा
चाईबासा.महिला कॉलेज परिसर में 13 दिसंबर को युवा उत्सव 2024 का आयोजन होगा. नेहरू युवा केंद्र, जिला खेल विभाग व महिला कॉलेज की एनएसएस ईकाई कोल्हान विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस संबंध में बताया गया है कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी को जिला का निवासी होना अनिवार्य है. प्रत्येक प्रतिभागी को केवल एक ही इवेंट में शामिल होने की अनुमति दी गयी है. कलाकार अपने साथ वाद्ययंत्र को कार्यक्रम में ले जा सकेंगे. किसी भी भाषा, धर्म, जाति, राजनीतिक दल या सरकार के विरोध से संबंधित में कोई भी प्रदर्श को प्रदर्शनी में शामिल नहीं किया जायेगा. विज्ञान मेला में प्रदर्श को घर से बनाकर लाने के लिए कहा गया है. राष्ट्रभक्ति, देश भक्ति व लोकगीत को ही गाने की अनुमति दी गयी है. प्रत्येक टीम में 10 प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं.
400 से अधिक प्रतिभागी होने पर होगी स्क्रूटनी
युवा उत्सव के लिए तीन सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया है. जिसमें सदस्य के रूप में जिला खेल पदाधिकारी, जिला युवा खेल पदाधिकारी नेहरू युवा केंद्र व जिला नोडल पदाधिकारी को दायित्व दिया गया है. वहीं, कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागियों की संख्या 400 से अधिक होने पर योग्यता के आधार पर उसकी स्क्रूटनी जिला स्तरीय आयोजन समिति करेगी.
अलग-अलग कार्यक्रम को अलग-अलग हॉल की व्यवस्था
युवा उत्सव में कई तरह के इवेंट होंगे. इसके लिए कॉलेज के अलग-अलग हॉल में उसकी व्यवस्था करायी जायेगी. वहीं मैदान परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. आवेदन की अंतिम तिथि – 09.12.2024 है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
