Chaibasa News : संत जेवियर्स स्कूल की अनुष्का ने ताइक्वांडो में जीता कांस्य
चक्रधरपुर: प्राचार्य फादर एस पुथुमय राज ने मेडल देकर सम्मानित किया
चक्रधरपुर. महाराष्ट्र के जलगांव में 16 से 18 सितंबर तक आयोजित सीइएससी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में संत जेवियर्स स्कूल(चक्रधरपुर) की खिलाड़ी अनुष्का मुंडरी ने सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच अपनी हुनर का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया. इस प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए कक्षा 9वीं की छात्रा अनुष्का ने कांस्य पदक जीता. इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने अनुष्का को पुष्प गुच्छ एवं मेडल पहना कर सम्मानित किया. मंगलवार को विद्यालय के प्राचार्य फादर एस पुथुमय राज ने कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे विद्यालय और चक्रधरपुर क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है. हम अनुष्का को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं. वहीं विद्यालय की उप प्रधानाध्यापिका ने भी शुभकामनाएं दीं. पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनुराग शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के युवा जब खेल के मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं तो वह समाज के लिए प्रेरणादायक होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
