Chaibasa News : लिंगभेद खत्म करने में महिला समूह की अहम भूमिका

बड़ा झींकपानी में महिला आजीविका मिशन की आमसभा आयोजित, प्राचार्या ने कहा

By ATUL PATHAK | October 14, 2025 10:57 PM

झींकपानी. सक्षम हॉउस झींकपानी में मंगलवार को जेएसएलपीएस द्वारा महिला आजीविका मिशन की आमसभा आयोजित की गयी. सभा में बीपीएम नीमडीह क्लस्टर के को-ऑर्डिनेटर, जेएसएलपीएस से जुड़ी महिला कार्यकर्ता और आसपास के गांवों के महिला समूह शामिल रहे. बीपीएम टोंटो के रतन देवगम ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. क्लस्टर के आय-व्यय का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया. पंचायत समिति सदस्य जयराम हेस्सा ने महिलाओं से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और नशा-विरोधी अभियान में भागीदारी की अपील की. सोनू हेस्सा ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और पारदर्शिता के साथ समूह चलाने का महत्व समझाया ताकि सभी सदस्य योजनाओं का सही लाभ उठा सकें. एसीसी मिडिल स्कूल की प्राचार्या ने लिंग भेद समाप्त करने और लड़कियों को समान संस्कार प्रदान करने की प्रेरणा दी, जिससे वे निडर होकर समाज के विकास में योगदान कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है