Chaibasa News : खपड़ा बेचने के विवाद में छोटे भाई की पत्नी को मार डाला

चाईबासा : आरोपी बड़ा भाई गिरफ्तार, मृतका की बेटी के बयान पर केस दर्ज

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 16, 2025 11:58 PM

चाईबासा.जेटेया थाना के पोखरपी गांव में घर के खपरैल बिक्री के विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना शनिवार शाम की है. मृतका सुरू कुई लागुरी (52) से उसके भसुर डुरसु लागुरी ने पहले मारपीट की, इसके बाद गला दबा कर हत्या कर दी. जानकारी मिलने पर देर रात पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लिया. थाना में मृतका की बेटी आशा लागुरी ने हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पिता का पहले ही हो चुका है निधन : बेटी

बेटी आशा लागुरी ने बताया कि उसके पिता का निधन हो गया है. उसकी मां ने शनिवार को दिन में घर के खपरैल को दूसरे व्यक्ति को बिक्री कर दी थी. जब इसकी जानकारी उसके बड़े पिता को हुई, तो उन्होंने इसका विरोध किया. इसके बाद दिन में मां के साथ मारपीट की. फिर शाम को मारपीट करते हुए गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है