Chaibasa News : सोनुआ में महिला की मौत, पति पर हत्या का आरोप

सोनुआ के सोनापोस गांव की विवाहिता रंजीता मुंडा की शुक्रवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी.

By AKASH | October 24, 2025 10:49 PM

सोनुआ.

सोनुआ के सोनापोस गांव की विवाहिता रंजीता मुंडा की शुक्रवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. वह राजू प्रधान की पत्नी थी. महिला को कमरे में मृत पाया गया. मृतका के पिता ने उसके पति राजू प्रधान पर हत्या का आरोप लगाया है. इसे लेकर पिता ने सोनुआ थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. रंजीता के पिता का कहना है कि बेटी सुबह में घर के कामकाज में जुटी थी. अचानक आत्महत्या कैसे कर सकती है. बेटी की हत्या कर उसे फंदे से लटकाया गया है. उसका पति राजू रंजीता के साथ हमेशा मारपीट करते रहता था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है