Chaibasa News : पत्नी की गला घोंटकर हत्या, केस

तांतनगर ओपी क्षेत्र के अंगरडीहा गांव में पति मुकेश गोप ने अपनी पत्नी सुनीता गोप (39) की गला घोंटकर हत्या कर दी.

By AKASH | July 31, 2025 10:54 PM

चाईबासा.

तांतनगर ओपी क्षेत्र के अंगरडीहा गांव में पति मुकेश गोप ने अपनी पत्नी सुनीता गोप (39) की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना बुधवार देर रात की है. परिजनों को गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी हुई. सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि महिला का गर्दन में दबने का निशान है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी मिल सकेगी.

गला दबाकर कर दी हत्या

बेटे के बयान पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है. उसने बताया कि करीब दो सप्ताह से उसके पिता की दिमागी हालत ठीक नहीं है. उनका इलाज कराया जा रहा है. मृतका का बेटा रितेश गोप ने बताया कि बुधवार की रात को खाना कर सभी लोग अपने-अपने कमरे में सोने चले गये. उसकी मां और पिता एक कमरे में सो रहे थे. आधी रात को पिता ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी. गुरुवार सुबह महिला नहीं उठी, तो कमरे में जाकर देखा. वह खाट पर मृत पड़ी थी. इसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीण मुंडा को दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है