Chaibasa News : आयता वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अधूरा, 6 साल बाद भी 14 हजार घरों तक नहीं पहुंचा पानी

चाईबासा.:फंड की कमी से रुका काम, वाटर ट्रीटमेंट स्थापित कर 12 पंचायतों में पानी पहुंचाना था

By ATUL PATHAK | November 21, 2025 11:36 PM

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत आयता गांव में स्थापित किये जा रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिये 12 पंचायतों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की योजना छह साल बाद भी अधूरी है. योजना के तहत बुरुजोल गांव में जलमीनार बनाकर 45 गांवों के 14 हजार घरों तक पानी पहुंचाया जाना था, लेकिन आज तक एक बूंद भी पानी गांवों तक नहीं पहुंच पाया है. इससे ग्रामीण अब भी शुद्ध पेयजल के अभाव से जूझ रहे हैं.

प्लांट निर्माण में अड़चनें, अब लक्ष्य 2026:

कुजू नदी से पाइपलाइन के माध्यम से बादुड़ी गांव में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनना था. यहां भूमि अधिग्रहण भी कर लिया गया था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण प्लांट की जगह बदलकर आयता में निर्माण किया जा रहा है. योजना के तहत कुल आठ इएसआर बन चुके हैं, जबकि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अधूरा छोड़ दिया गया है. अब इस योजना को मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को तय समय सीमा तक प्लांट निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया है. विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि संवेदक संस्था श्रीराम इपीसी के वाइस प्रेसीडेंट से बातचीत की गयी है. जल्द ही 270 किमी पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया जायेगा. इनके पूरा होते ही सभी 14 हजार घरों में जलापूर्ति शुरू कराने की तैयारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है