Chaibasa News : सड़क पर उभरे गड्ढों से हिचकोले खाते पार हो रहे वाहन
जैंतगढ़-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं.
चाईबासा.
जैंतगढ़-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. ये दुर्घटना को दावत दे रहे हैं. सड़क पर कीचड़ का साम्राज्य है. वाहन पर सवार लोग हिचकोले खाते हुए आवागमन करने को विवश हैं. इस सड़क पर गोबर गांव और कोंकुआ नाला के पास बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. 18 किमी लंबी सड़क जगह-जगह जर्जर हो गयी है. बारिश होने पर आधा दर्जन जगहों पर सड़क के ऊपर से पानी बहता है. सड़क बने 10 वर्ष हो गये हैं. मात्र एक बार हल्की मरम्मत हुई है. ऐसे में सड़क दिन प्रतिदिन जानलेवा हो रही है, जबकि यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है.10 पंचायतों के लिए महत्वपूर्ण है रोड
उक्त सड़क जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय, अंचल कार्यालय, थाना और अनुमंडल कार्यालय जाने का मुख्य मार्ग है. लगभग 10 पंचायतों के लोग इसी सड़क से अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालय थाना आदि पहुंचते हैं. जगन्नाथपुर अनुमंडल अस्पताल, कॉलेज और विभिन्न स्कूलों तक छात्र पहुंचते हैं. इस सड़क पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन चलते हैं.चाईबासा व ओडिशा को जोड़ती है सड़क
यह सड़क जैंतगढ़ को चाईबासा, नोवामुंडी, मझगांव आदि क्षेत्र से जोड़ती है. यही सड़क आगे चलकर जैंतगढ़, जगन्नाथपुर आदि क्षेत्र को ओडिशा के क्योंझर, कटक, राउरकेला, बारिपदा आदि क्षेत्र से जोड़ती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
