Chaibasa News : चाचा ससुर ने विधवा बहू से किया दुष्कर्म

झींकपानी : 19 मार्च की घटना, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराया मामला

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 28, 2025 12:11 AM

झींकपानी.टोंटो थाना क्षेत्र के एक गांव की दो बच्चों की मां (विधवा) से रिश्ते के चाचा ससुर द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने गुरुवार को टोंटो थाना में चाचा ससुर आरोपी कृष्णा सुंडी के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार, 19 मार्च को पीड़िता अपने चाचा ससुर (आरोपी) के साथ बाइक से अपने मायके सरायकेला के थोलको गयी थी. उसी दिन वह अपने मायके से आरोपी के साथ बाइक से वापस लौटी. वापस लौटने के दौरान शाम करीब 5 बजे टोंटो थाना क्षेत्र के बामेबासा व रतंगगोय के बीच सुनसान जगह पर आरोपी ने बाइक झाड़ियों में घुसा दी. उसके बाद डरा धमकाकर दुष्कर्म किया. वहीं, पीड़िता द्वारा मना करने पर उसे आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता को बाइक से घर पहुंचाया. फिर से धमकी दी कि किसी को बताने पर जान से मार देंगे. घटना के दिन से आरोपी पीड़िता की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए था. गुरुवार को किसी तरह टोंटो थाना पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है