Chaibasa News : मनोहरपुर : धतूरा खाने से दो बच्चों की तबीयत बिगड़ी

दोनों बच्चों के परिजन काम पर गये थे. इसी क्रम में दोनों बच्चों ने अनजानवश धतूरा खा लिया

By ATUL PATHAK | October 3, 2025 11:15 PM

मनोहरपुर. मनोहरपुर थाना के ईचापीड़ गांव में धतूरा खाने से दो बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी. बीमार बच्चों के नाम आमिर टोपनो (5) और ललिता टोपनो (4) है. उन्हें मनोहरपुर सीएचसी से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया हुआ. जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चों के परिजन काम पर गये थे. इसी क्रम में दोनों बच्चों ने अनजानवश धतूरा खा लिया. इससे उनकी हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में परिजन दोनों को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. यहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया.

मनोहरपुर सीएचसी की दोनों एंबुलेंस खराब :

रेफर होने के बाद परिवार को अस्पताल से एम्बुलेंस नहीं मिली. उस वक्त सीएचसी में दो एंबुलेंस थी, पर कर्मियों के अनुसार दोनों खराब पड़ी थी. दोनों बच्चों के परिजन काफी गरीब होने की वजह से बच्चों को वे बाहर ले जाने में असमर्थ दिखे. काफी समझाने के बाद वे बच्चों को राउरकेला ले गये. अस्पतालकर्मियों ने बताया कि एक एंबुलेंस 27 सितंबर से खराब है. जबकि दूसरी दो दिन पहले खराब हुई है. कर्मियों की मानें तो एंबुलेंस के संवेदक मेंटनेंस के लिए पैसे नहीं देते हैं, ना ही गाड़ी की मरम्मत कराते. संवेदक स्वप्निल से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है