Chaibasa News : आदिवासी पार्टी ने मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
चाईबासा के पुराना समाहरणालय में भारत आदिवासी पार्टी ने मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया.
चाईबासा.
चाईबासा के पुराना समाहरणालय में भारत आदिवासी पार्टी ने मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इसमें वर्षों से लंबित जलजीवन मिशन की योजनाओं को पूरा करने की मांग की गयी. जिलाध्यक्ष सुशील बारला ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रति परिवार को प्रतिदिन 55 लीटर शुद्ध पेयजल पाइप लाइन से उपलब्ध कराना है. पर संवेदक की लापरवाही और अधिकारियों की उदासीनता के कारण मनोहरपुर प्रखंड के के जोजोगुटू, हाकागुई, रायकेरा, उंधन, ढीपा व गोइलकेरा के जाटीसेरेंग और सोनुआ के झुमपुरा, बिला, विक्रमपुर चाईबासा के बड़ा गुईरा, बरांडया, पुराना चाईबासा गम्हरिया के पटालोवा सहित जिला के अन्य प्रखंडों में निर्माण किए जा रहे वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना अपूर्ण हैं. जिलाध्यक्ष ने इन जलमीनारों की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी संवेदकों एवं संबंधित अधिकारियों पर विधिसम्मत कार्रवाई करने की मांग की. बैठक को जिला सचिव चंद्रशेखर मुंडा, बलदेव जाते, सागर सिंकु, सनातन सवैयां, मनोहर लोमगा ने भी संबोधित किया.पीजे सरस्वती मंदिर में सप्तशती संगम कार्यक्रम आज
चाईबासा.
पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चाईबासा में सप्तशक्ति संगम का कार्यक्रम 12 नवंबर की सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा. इसकी तैयारी को लेकर बैठक हुई. इसमें जमशेदपुर विभाग के विभाग निरीक्षक तुलसी प्रसाद ठाकुर, सह विभाग निरीक्षक ब्रेन कुमार टुडू, नोवामुंडी के प्रधानाचार्या सीमा पालित व चाईबासा के प्रधानाचार्य रामाकांत राणा उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम जी, प्रांत प्रमुख अखिलेश जी उपस्थित रहेंगे. शप्तशक्ति संगम के अखिल भारतीय संयोजिका बहन साधना भंडारी, क्षेत्रीय संयोजिका डॉ पूजा गुप्ता और प्रांत संयोजिका रंजना जी भी उपस्थित रहेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
