Chaibasa News : प्रेम-प्रसंग में युवक की पिटाई आइसीयू में चल रहा इलाज

पीड़ित परिवार ने थाना पर केस दर्ज नहीं करने का लगाया आरोप

By ATUL PATHAK | October 7, 2025 10:18 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर में एक अक्तूबर को पोटका वार्ड संख्या-23 निवासी मनसा सामद के साथ मारपीट की गयी थी. इस मामले को लेकर मंगलवार को चक्रधरपुर के आदिवासी मित्र मंडल में पीड़ित के परिजनों ने प्रेसवार्ता की. मनसा सामद की बहन भाग्यश्री चेरवा ने बताया कि एक अक्तूबर को उसके भाई मनसा सामद के साथ चांदमारी में सन्नी गोप नामक युवक ने अपने कुछ साथियों के साथ मारपीट की. इसमें उसका भाई मनसा गंभीर रूप से घायल हो गया. अभी चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में आइसीयू में इलाजरत है. एक अक्तूबर से हमलोग चक्रधरपुर थाना का चक्कर लगा रहे हैं, अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है. मनसा सामद की मां मानी सामद ने पुलिस से लिखित शिकायत की है. मनसा सामद की मां ने आरोप लगाया कि पोटका में रहने वाली एक युवती के साथ उसके बेटे मनसा सामद का प्रेम प्रसंग 5-6 साल से चल रहा है. इसे लेकर युवती के घरवालों ने उसके बेटे मनसा की पिटाई की है. मनसा अपने दोस्त के घर गया था. तभी युवती का चाचा केदार गोप, सन्नी गोप, रोहित गोप, रोकी बोदरा, अभिषेक गोप, सावन बोदरा और राज सेलवन ने मनसा के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. मां ने आरोप लगाया कि सन्नी गोप द्वारा उसके बेटे को जान मारने की धमकी दी गयी. यही नहीं परिवार को आदिवासी सूचक गालियां देकर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी गयी है. इसे लेकर परिवार के लोग चक्रधरपुर थाना में तीन बार, चाईबासा एससीएसटी थाना, मुफ्फसिल थाना और एसपी से गुहार लगा चुके हैं. अभी तक मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है. इससे परिवार के लोग परेशान हैं. मौके पर मौजूद रामलाल मुंडा ने कहा कि पुलिस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अभी तक मामला तक दर्ज नहीं किया गया है. प्रेसवार्ता में घायल मनसा सामद की बहन भाग्यश्री चेरवा, रामलाल मुंडा, पंकज बांकिरा, मानी सामड, शंकर सामड, तुलसी उरांव, विशाल मुंडा, सुखलाल लागुरी, संतोष मुंडा, महेश मुंडा, राज किशोर मुंडा, ओदार मुंडा मौजूद थे.

कोट

मामला एसटी-एससी से संबंधित होने के कारण वादी को एसटी-एससी थाना चाईबासा भेजा गया है. लड़की के बयान पर पहले ही चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. चक्रधरपुर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करेगी. –

अवधेश कुमार, थाना प्रभारी, चक्रधरपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है