Chaibasa News : गणित विभाग की शशि रानी बारी प्रथम अंग्रेजी विभाग की सलीना चतोम्बा द्वितीय

केयू : अंग्रेजी विभाग में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

By ATUL PATHAK | July 5, 2025 10:04 PM

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में शनिवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसकी थीम ‘कृत्रिम बुद्धि मानवीय रचनात्मकता के लिए खतरा है’ रही. यहां पक्ष व विपक्ष में करीब 10 छात्र-छात्राओं ने अपने तथ्य व तर्क रखे. निर्णायक मंडली ने सर्वश्रेष्ठ तीन का चयन किया. इनमें पहले स्थान पर पीजी गणित विभाग की शशि रानी बारी, दूसरे स्थान पर अंग्रेजी विभाग की सलीना चतोम्बा व तीसरे स्थान पर भूगोल विभाग के रोहित कुदादा रहे. प्रतियोगिता में चयनित तीन प्रतिभागी अगले स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने बारीपदा, ओडिशा जायेंगे. बारीपदा स्थित एमएससीबी विश्वविद्यालय में प्रो दीपक षाडंगी मेमोरियल इंटर यूनिवर्सिटी वाद विवाद प्रतियोगिता होगी.निर्णायक मंडली में गणित विभाग के डॉ एम एन सिंह, भूगोल विभाग से डॉ सुनीता रही. मौके पर प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए गणित विभागाध्यक्ष डॉ एम ए खान, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि कुमारी गणित विभाग के डॉ महेंद्र राणा, गणित विभाग, टीआरएल विभाग के डॉ सुभाष आदि उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ नरेश कुमार ने किया. मौके पर डॉ अनिता चौधरी ने वाद-विवाद की बारीकियों के बारे में बताया गया.

बोदरासाई टोला में एक साल बाद लगा ट्रांसफॉर्मर

मझगांव प्रखंड के कंका गांव के बोदरासाई टोला का ट्रांसफॉर्मर एक साल से खराब था. ग्रामीण एक साल से अंधेरे में रहने को विवश थे. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी समाजसेवी सबीर तांती को दी. इसके बाद समीर तांती की पहल पर टोला में नया ट्रांसफॉर्मर लग गया. इसके बाद शनिवार को गांव में बिजली लौट गयी. इससे ग्रामीणों में खुशी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है